कभी देखा है रेत का महल
रेत के महल नहीं बनाये जाते …ये कहावत बहुत सुनी होगी आपने. लेकिन जर्मनी के डुइसबर्ग शहर में पिछले साल के असफल प्रयास के बाद इस साल आखिरकार दुनिया का सबसे ऊंचा बालू का किला बनाने में कामयाबी मिल ही गयी. ऊंचाई में 16.68 मीटर (लगभग 55 फीट) यह किला आधिकारिक रूप से दुनिया का सबसे ऊंचा बालू का किला माना गया है. 1 सितंबर 2017 को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक मंडल ने यह फैसला किया.