इसी रिजॉर्ट में हुई विराट और अनुष्का की शादी
क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी हो चुकी है. दोनों ने खुद ट्विटर पर शादी की तस्वीरें साझा कर ऐलान किया है. जानकारी के मुताबिक 21 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा, जबकि 26 दिसंबर को मुंबई में विराट-अनुष्का की तरफ से शादी का रिसेप्शन पार्टी होगी.
विराट-अनुष्का ने शादी में अपने परिवार और बेहद चुनिंदा मेहमानों को आमंत्रित किया था. ये शादी इटली के टसक्नी के लग्जरी रिजार्ट हुई. ये रिजॉर्ट जिस जगह है वो दुनिया की दूसरी सबसे महंगी टूरिस्ट डेस्टिनेशन में गिनी जाती है. ये जगह आमतौर पर दिसंबर में बंद रहती है लेकिन विराट-अनुष्का की शादी के लिए इसे स्पेशली खुलवाया गया.