क्रिसमस पर अपने घर को सजाएं कुछ ऐसे

गिफ्ट रैप का ये नया अंदाज सबको लुभाएगा.

क्रिस्टल्स से की गयी इस सजावट को बार बार देखने से नहीं रोक पायेंगे खुद को.

टेबल डेकोरेशन

थोड़ी सी सजावट से चमकेगा ड्राइंग रूम भी.


कितने भी नए डेकोरेशन ट्रेंड्स क्यों न आ जाये ट्रेडिशनल डेकोरेशन कभी पुराना
नहीं पड़ता.

घंटियों की मीठी आवाज बनाती है सजावट को और भी ख़ास.

जार के साथ सजावट

नेचर की खूबसूरती दिखेगी घर के अन्दर

सितारों से सजाएं छोटे पौधों को.

लाइटिंग के साथ डेकोरेशन

पानी में लगाने वाले इन पौधों को घर में कहीं भी लगा सकते हैं. इससे घर में मिटटी या गंदगी भी नहीं फैलेगी और ख़ूबसूरती में भी चार चाँद लग जायेंगे.

डाइनिंग टेबल की सजावट से बढेगा खाने का स्वाद.

क्रिसमस की लाइटिंग कैंडल्स के बिना तो अधूरी ही लगती है. ये खूबसूरत कैंडल्स घर के हर कोने को रोशन भी करेंगे और इसकी ख़ूबसूरती भी बढ़ाएंगे.
