पानी बुझा सकता है ऊर्जा की प्यास
पानी यानि H2O, एक अणु हाइड्रोजन का और दो अणु ऑक्सीजन के. सुनने या पढ़ने में यह बहुत ही आसान लगता है. लेकिन हाइड्रोजन ऑक्साइड (जल) पृथ्वी पर मौजूद एक गजब की रासायनिक प्रक्रिया का सबूत है. दो गैसें मिलकर द्रव में बदलती हैं और धरती पर जीवन की प्यास बुझाती हैं. लेकिन इस प्रक्रिया को उल्टा करना यानि पानी से हाइड्रोजन और ऑक्सीजन को अलग अलग कर निकालना बहुत ही मुश्किल है.
ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।