इस दिन भूलकर भी ना देखें चाँद, लगेगा महापाप
भाद्रपद शुक्लपक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है. यह त्योहार महाराष्ट्र में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. कुल दस दिनों के इस त्योहार मे पांच, सात या ग्यारह दिन के लिए गणपति की स्थापना की जाती है. इसके बाद गणपति का विसर्जन किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि गणेश जी बुद्धि, विवेक, धन-धान्य, रिद्धि-सिद्धि के स्वामी हैं. उनको प्रसन्न्न करने से पूरे वर्ष घर में शुभ प्रभाव रहते हैं. आपको बता दें कि इस साल गणेश चतुर्थी 22 अगस्त को मनाई जाएगी.
भादप्रद शुक्ल चतुर्थी तिथि को चंद्रमा के दर्शन नहीं करने चाहिए. कहते हैं कि चांद के दर्शन करने से आप पर किसी प्रकार का कलंक लगता है. भगवान श्रीकृष्ण को भी इसका कलंक लग गया था. यदि भूलवश इस दिन चंद्रमा के दर्शन हो जाएं तो प्रात:काल सफेद वस्तुओं का दान किसी ब्राह्मणी को करना चाहिए.
Ganesh Chaturthi 2020 तिथि
चतुर्थी तिथि 21 अगस्त को 11 बजे से 22 अगस्त को शाम 7:57 तक रहेगी.
Ganesh Chaturthi 2020 पूजा मुहूर्त
22 अगस्त को सुबह 11:25 से 1:57 तक पूजा नहीं करनी चाहिए.
Ganesh Chaturthi 2020: इस समय न करें चंद्र दर्शन
9:24 से 9:46 तक चंद्र दर्शन नहीं करने चाहिए.

