फाइल शेयरिंग के लिए गूगल ने लांच किया नियर बाई शेयर फीचर, ऐसे करेगा काम
एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर के लिए बहुप्रतिक्षित फीचर्स Nearby Share लॉन्च हो गया है. यह एक फाइल शेयरिंग फीचर है. इसकी मदद से दो एंड्रॉयड स्मार्टफोन आपस में फाइल शेयर कर सकते हैं. यह फीचर केवल एंड्रॉयड 6 व उससे ऊपर के वर्जन में ही सपोर्ट करेगा.
यह फीचर एप्पल के एयरड्रॉप फाइल शेयरिंग प्लेटफॉर्म जैसा ही है. हालांकि अभी यह फीचर चुनिंदा गूगल पिक्सल और सैमसंग सक्षम स्मार्टफोन पर ही काम करेगा. गूगल ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि वो फोन कौन-कौन से होंगे. उम्मीद करते हैं कि आने वाले हफ्तों में अन्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए भी इस नियरबाय शेयर फीचर को पेश कर दिया जाएगा.
ऐसे करेगा काम
इस साल की शुरुआत में इस फीचर के बारे में जो जानकारी मिली थी उनके अनुसार कहा गया था कि इस फीचर को फास्ट शेयर के नाम से जाना जाएगा.
Instantly share photos, files and links with just a tap. Product manager Daniel Marcos explains how Nearby Share on Android makes it easy to share content with people near you. pic.twitter.com/BjbEw9kkhq
— Android (@Android) August 4, 2020
यहां फाइल शेयरिंग के लिए सबसे पहले आपको वो फाइल चुननी होगी, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं. इसके बाद आपको ‘Nearby Share’ का विकल्प सिलेक्ट करना होगा. कुछ देर के इंतजार के बाद आपको अपने फोन की स्क्रीन पर आस-पास के एंड्रॉयड स्मार्टफोन दिखेंगे. इसके बाद आपको बस उस डिवाइस के नाम पर क्लिक करना है, जिसके साथ आप फाइल शेयर करना चाहते हैं और फिर वो फाइल उस डिवाइस में आसानी से चली जाएगी.

