इन टिप्स से बिना नंबर ब्लॉक किये अनवांटेड कॉल्स रिजेक्ट कीजिये
कई बार हम किसी शख्स का कॉल नहीं उठाना चाहते. साथ ही यह भी चाहते हैं कि उन्हें पता ना चले कि हम उनका फोन इग्नोर कर रहे हैं. अगर आप भी ऐसी ही किसी अनचाही कॉल को इग्नोर करना चाहते हैं तो हम आपको इसकी एक ट्रिक बताने जा रहे हैं. इसके जरिए अनचाहे नंबर से आपका फोन कनेक्ट ही नहीं होगा और ना ही उन्हें पता चलेगा.
काम आएगा Truecaller App
ट्रूकॉलर कॉलर आईडी बताने वाला एक पॉप्युलर ऐप है. स्मार्टफोन में इसका इस्तेमाल बड़ी संख्या में किया जा रहा है. कुछ समय पहले ही इसमें एक नया फीचर जुड़ा है. यह फोन आने से पहले ही आपको नोटिफिकेशन के जरिए बता देता है कि कॉल आने वाला है.
जैसे ही आपको ऐसे किसी नंबर का नोटिफिकेशन मिले, जो आप नहीं उठाना चाहते तो आपको तुरंत अपना फोन Airplane मोड पर डालना होगा. ऐसे करने से उस नंबर की कॉल आपके नंबर पर कनेक्ट नहीं होगी, और उन्हें पता भी नहीं चलेगा. आप चाहें तो 1 मिनट बाद ही Airplane मोड को ऑफ कर दें.