असम लोक सेवा आयोग में है बम्पर वैकेंसी, अभी करें आवेदन

Spread the love

असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) ने असिस्टेंट इंजीनियर की 260 वैकेंसी निकाली हैं. ये भर्तियां विज्ञापन संख्या 06/2019 के तहत निकाली गई थीं लेकिन आयोग ने आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर से खोली है. पहले आयोग ने 156 वैकेंसी निकाली थीं लेकिन अब इसमें 104 वैकेंसी और एड कर दी गई है. यानी अब कुल 260 वैकेंसी हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार 16 जून 2020 तक एपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इससे पहले आयोग 5 अप्रैल को स्क्रीनिंग टेस्ट (ओएमआर) आयोजन करने जा रहा था लेकिन कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते इसे स्थगित करना पड़ा. स्क्रीनिंग टेस्ट की नई डेट बाद में घोषित की जाएगी.

योग्यता
सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री

आयु सीमा 
न्यूनतम आयु सीमा – 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा- 38 वर्ष . आयु की गणना 1 जनवरी 2019 से की जाएगी.
एससी/एसटी वर्ग को आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी. OBC/MOBC वर्ग को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी.

वेतनमान – 30,000/-1,10,000/-पीबी 4 – 12,700/ रुपये के ग्रेड पे के साथ

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
READ  रिज्यूमे में गलती से भी ना करें इन शब्दों का इस्तेमाल, नहीं मिलेगी जॉब
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange