बचपन में अमिताभ बच्चन की पूरे महीने की पॉकेट मनी थी इतने रूपये
टीवी के शो कौन बनेगा करोड़पति 11 में मध्यप्रदेश के जबलपुर से आए नितिन कुमार पटवा ने अमिताभ बच्चन से बचपन में मिलने वाली पॉकेट मनी के बारे में सवाल किया. जिसका जवाब अमिताभ बच्चन ने हंसते हुए दिया.
इससे पहले नितिन ने उन्हें अपनी पॉकेट मनी के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि उन्हें उनके पिता रोज के 50 रुपये देते हैं. जिसमें से वे कुछ न कुछ बचा ही लेते हैं. ऐसे में अमिताभ बच्चन बताते हैं कि वे जब नितिन की उम्र के थे तो उन्हें केवल 2 रुपये पॉकेट मनी मिलती थी. वह भी पूरे महीने में. अमिताभ आगे बताते हैं कि जब वे नैनीताल के बोर्डिंग स्कूल में थे तो वहां बाहर जाने पर पाबंदियां होती थीं. पहाड़ी इलाका होने के कारण ऐसा था. जब मन करता था तो हॉस्टल के पास वाली दुकान पर पकौड़े खाने चले जाते थे. उस समय 2 रुपये का महत्व काफी हुआ करता था.