इस 5 स्टार होटल में अभिनेता राहुल बोस को मिला 442 रूपये का 2 केला
आपने अभिनेताओं की लग्जरी लाइफ और उनके शान-शौकत के बारें में तो खुब सुना होगा। इतना ही नहीं आपके दिमाग में ये भी आता होगा कि वह कीमती से कीमती चीजें खाते होगे लेकिन अगर बात सिर्फ 2 केले की हो तो कोई कितना पैसा देगा। फिलहाल राहुल बोस के साथ जो हुआ उसे सुनकर आप हैरान हो सकते है। जी हां इन दिनों राहुल बोस एक फिल्म की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ में है। जहां से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया।
राहुल बोस ने एक वीडियो शेय़र किया। जिसमें उन्होंने बताया कि वह चंडीगढ़ में एक शूटिंग के लिए आए है। जहां पर एक नामचीन होटल पर रुके हुए है। जिसमें उनके काफी अच्छा रूम मिला है। लेकिन जब वह वर्कआउट करके आएं तो उन्होंने 2 केले मगवाएं। लेकिन इसके साथ जो बिल आया। उसे देखकर वह हैरान रह गए।
उन्होंने इस वीडियो में बिल दिखाया। जो कि 442 रुपए है। जो कि वास्तव में हैरान कर देने वाली है।
ये वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। यूजर्स ने कहा कि इन केलों में सेलेब्रिटी टैग लग गया है। जिसके कारण इसका दाम इतना हो गया है।