कंगना पहुंची कपिल के शो में, फिर सेट पर हुई ऐसी मस्ती
द कपिल शर्मा शो में इस बार कंगना रनौत आने वाली हैं। कंगना शो में कई मजेदार बातें करने वाली हैं जिसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
कपिल शर्मा के शो के प्रोमो सामने आए हैं जिसमें कंगना का अलग अवतार देखने को मिल रहा है। इस वीडियो में कपिल, कंगना से पूछते हैं कि अगर वो बॉलीवुड की प्राइम मिनिस्टर बनती हैं तो वो किसे कौनसा मंत्रालय देंगी। जिस पर कंगना ने कहा कि करीना होम मिनिस्ट्री डिपार्टमेंट अच्छे से हैंडल कर सकती हैं। कंगना कहती हैं, ‘करीना इतने अच्छे से अपना घर, अपना बच्चा, अपना फैमिली, अपना पति और एक प्रोफेशेनल करियर में बैलेंस करके रखती हैं। इस सभी के बीच अपना खयाल रखना, मुझे नहीं लगता कि इससे अच्छा कोई होम मिनिस्टर हो सकता है। वो हम सभी के लिए प्रेरणा हैं।’