सिर्फ 100 दिन के अन्दर भारत में दस्तक देगा 5G नेटवर्क
दुनियाभर में 5G नेटवर्क पर काम शुरू हो चुका। भारत में भी 5G सर्विस की टेस्टिंग शुरू करने की कवायद तेज हो रही है। इसी बीच चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MIIT) ने व्यापारिक इस्तेमाल के लिए 5जी लाइसेंस को मंजूरी दे दी है। एमआईआईटी मंत्री मियाओ वेई ने कहा कि चीन विदेशी कंपनियों का देश के 5जी बाजार के निर्माण में स्वागत करता है।
चीनी कंपनी हुवावे टेक्नोलॉजी ने भारत से पूछा है कि वो देश में 5G टेक्नॉलजी के डेवलेपमेंट में शामिल हो सकती है या नहीं। हुवावे इंडिया के चीफ एग्जिक्यूटिव जे चेन ने कहा कि इंडस्ट्री और भारत के लिए पॉलिसी और स्टैंडर्ड्स सिक्यॉरिटी बेनेफिट उपलब्ध कराएंगे। टेलिकॉम डिपार्टमेंट के लिए यह फैसला करने का समय है। हुवावे ने टेलिकॉम डिपार्टमेंट (DoT) की ओर से पूछे गए सभी सवालों के जवाब दिए हैं। असल में अमेरिका के हुवावे को ब्लैकलिस्ट में डालने के बाद दुनियाभर में चीन की इस कंपनी की स्क्रूटनी बढ़ी है।
भारत में शुरू होगा 5G ट्रायल
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य 100 दिन के अंदर देश में 5जी का ट्रायल शुरू करना है। उन्होंने कहा कि सरकार इस साल 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी करने को प्रतिबद्ध है। कई रेडियो फ्रीक्वेंसी की भी नीलामी की जाएगी। ट्राई ने भी 5जी समेत करीब 8,644 मेगाहर्ट्ज टेलीकॉम फ्रीक्वेंसी की नीलामी की सिफारिश भेजी है। इससे करीब 5 लाख करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है। साथ ही, देशभर में 5 लाख वाईफाई हॉटस्पॉट बनाने की योजना पर भी तेजी से काम किया जाएगा।