इन्डियन नेवी में काम करने का सुनहरा मौका, यहाँ जाने रिक्ति और आवेदन की पूरी डिटेल
भारतीय नौसेना ने चार्जमैन के 172 पदों के लिए फिर से आवेदन मांगे हैं। प्रशासनिक कारणों से पहले इन रिक्तियों को रद्द कर दिया गया था। अब आनलाइन आवेदन लिंक फिर से खोल दिया गया है। इंडियन नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट (आईएनसीएटी) के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। ये नियुक्तियां मेकेनिक और एम्यूनिशन एंड एक्सप्लोसिव कार्यक्षेत्रों के लिए होंगी। चयनित उम्मीदवारों को अलग-अलग नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्टोरेट (एनएआई) के लिए नियुक्त किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 मई 2019 है। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़े अन्य सभी विवरण नीचे दिए गए हैं :
चार्जमैन (मेकेनिक), पद : 103
(श्रेणियों के अनुसार रिक्तियों का विवरण)
– अनारक्षित : 41
– ईडब्ल्यूएस : 10
– ओबीसी : 28
– एससी : 18
– एसटी : 06
योग्यता
– मान्यता प्राप्त संस्थान से मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो।
– क्वालिटी कंट्रोल/ क्वालिटी एश्योरेंस में दो साल का अनुभव हो।
चार्जमैन (एम्यूनिशन एंड एक्सप्लोसिव), पद : 69
(श्रेणियों के अनुसार रिक्तियों का विवरण)
– अनारक्षित : 25
– ईडब्ल्यूएस : 06
– ओबीसी : 18
– एससी : 13
– एसटी : 07
योग्यता
– मान्यता प्राप्त संस्थान से केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया हो।
– साथ ही क्वालिटी कंट्रोल/ क्वालिटी एश्योरेंस में दो साल का अनुभव हो।
वेतनमान : 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये।
आयुसीमा
– अधिकतम 30 वर्ष। इसकी गणना 26 मई 2019 के आधार पर की जाएगी।
– इस आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच वर्ष, ओबीसी को तीन वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट होगी।
चयन प्रक्रिया
– योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
– परीक्षा में जनरल नॉलेज/ अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड/ लॉजिकल रीजनिंग, जनरल इंग्लिश और अप्लाइड साइंस एंड स्पेशलाइजेशन से संबंधित बहुविकल्पीय प्रकार के कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे।
आवेदन शुल्क
– 205 रुपये। भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेटबैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
– एससी, एसटी, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया
– वेबसाइट (www.joinindiannavy.gov.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दिए गए ‘जॉइन नेवी’ सेक्शन में जाएं।
– अब इसमें मौजूद ‘वेज टू जॉइन’ लिंक पर क्लिक करें। फिर ‘सिविलियन’ लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां मौजूद Chargeman (Mechanic), Chargeman (Ammunition & Explosive) लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर नई वेबसाइट खुल जाएगी। आप सीधे इस वेबसाइट पर भी लागइन कर सकते हैं। यहां इंफॉर्मेशन एंड इंस्ट्रक्शन सेक्शन में एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
– इसके बाद होमपेज सबसे ऊपर दाईं ओर एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन सेक्शन में रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। इस तरह रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसे चार चरणों में भरना होगा। पहले चरण में बेसिक डिटेल, दूसरे चरण में अदर्स डिटेल, फिर कान्टैक्ट डिटेल दर्ज करें।
– फिर यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म में बाकी बची जानकारियों को दर्ज करें। पासपोर्ट साइज फोटो की रंगीन फोटो (20 से 50 केबी) और सिग्नेचर (10 से 20 केबी) स्कैन करके अपलोड करें।
– इसके साथ ही अन्य मांगे गए दस्तावेजों को भी स्कैन करके अपलोड कर लें। फिर अंत में आवेदन को जांचकर सब्मिट कर दें। इसके बाद आवेदन का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
खास तिथि
ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तारीख ः 26 मई 2019 (रात 11 बजे तक)
अधिक जानकारी यहां
ई-मेल : INCETCM.NAVY@onlineregistrationform.org
फोन : 022-62507707 (हर रोज सुबह 8 से शाम 8 बजे तक)
वेबसाइट : www.joinindiannavy.gov.in