‘स्टूडेंट ऑफ़ द इयर टू’ में अनन्या के बोल्ड अंदाज ने टाइगर को भी कर दिया हैरान
इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. इन्हीं में से एक है, टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की आने वाली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’. इन दिनों इस फिल्म के तीनों स्टार्स जबरदस्त प्रमोशन में लगे हुए हैं. फिल्म में अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ का एक लिप लॉक सीन है. जिसे लेकर बीते काफी दिनों से चर्चाएं चल रही हैं. इस सीन को लेकर अनन्या पांडे ने मीडिया के सामने खुलकर बात की है. अनन्या से टाइगर के साथ किसिंग सीन को लेकर सवाल किया गया. इस पर अनन्या ने ऐसा जवाब दिया कि खुद टाइगर भी हैरान रह गए.
टाइगर हाल ही में अनन्या पांडे और तारा सुतारिया के साथ एक रेडियो शो पर पहुंचे थे. रेडियो इंटरव्यू के दौरान अनन्या पांडे से पूछा गया कि फिल्म में उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ किसिंग सीन दिया है. फिल्म का ये एक्सपीरिएंस उनके लिए कैसा रहा. इस पर अनन्या तुरंत बोलीं, ‘ये मेरा अब तक पहला किस था. इससे पहले मैंने किसी को भी किस नहीं किया है तो मैं इसकी तुलना नहीं कर सकती. बस इतना कह सकती हूं कि यह मेरा अब तक का पहला बेस्ट किस था.’
चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे 10 मई को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2’ से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।
होस्ट के सवाल पर कन्फ्यूज हुए टाइगर
जब होस्ट ने टाइगर से पूछा कि वे किस काम में सबसे अच्छे हैं? कन्फ्यूज्ड टाइगर ने जवाब दिया, “मैं किसमें बेस्ट हूं? दरअसल मैं खुद भी नहीं जानता कि मैं किस काम में सबसे अच्छा हूं?” उनके जवाब पर कमेंट करते हुए अनन्या ने कहा, “मुझे लगता है कि वे यह कहना चाहते हैं कि ‘मैं Kiss में बेस्ट हूं।’ मैं यह दावे के साथ कह सकती हूं।” जब होस्ट ने अनन्या से टाइगर श्रॉफ को Kiss करने का अनुभव पूछा तो उन्होंने कहा, “यह मेरा पहला Kiss था। इससे पहले मैंने किसी को Kiss नहीं किया, जिससे इसकी तुलना कर सकूं। यह मेरा पहला सबसे अच्छा Kiss था।”
2012 में रिलीज हुआ था फिल्म का पहला पार्ट
‘स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2’ को पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में आलिया भट्ट ने ‘हुक अप’ सॉन्ग में स्पेशल अपीयरेंस दी है। आलिया फिल्म के पहले पार्ट में लीड एक्ट्रेस थीं, जिससे उन्होंने डेब्यू भी किया था। 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म को करन जौहर ने डायरेक्ट किया था और आलिया के साथ वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी इससे बॉलीवुड में एंट्री ली थी।