अपने ही खून से बना मॉइश्चराइजर लगाती हैं ये
44 की उम्र पार कर चुकी फैशन डिजाइनर विक्टोरिया बेकहम ने अपने इन्स्ताग्राम पोस्ट में अपनी ख़ूबसूरती का राज बताया है. विक्टोरिया का कहना है कि वे अपनी त्वाचाको खूबसूरत बनाये रखने के लिए जो मॉइश्चराइजर लगाती हैं उसकी कीमत एक लाख रूपये है. लेकिन ये इस मॉइश्चराइजर की खासियत नहीं है. इसकी ख़ास बात यह है कि इस मॉइश्चराइजर को विक्टोरिया के खून से बनाया गया है. पिछले सप्ताह ही उन्होंने बताया था कि उनके खून में से कोशिकाएं निकालकर उससे हीलिंग फैक्टर्स विकसित किये गए हैं. जिससे यह मॉइश्चराइजर बना है. यह मॉइश्चराइजर वैम्पायर फेशियल के लिए मशहूर डॉक्टर बारबरा स्टार्म ने बनाया है. हालांकि खूबसूरती को निखारने के लिए खून के इस्तेमाल का यह चलन नया नहीं है. माना जाता रहा है कि सदियों पहले की दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला और रोम की रानी क्लियोपेट्रा के बारे में भी यह मशहूर था कि बुढापे से बचने के लिए वह खून से नहाया करती थी. मशहूर सेलिब्रिटी ब्रिटनी स्पीयर्स भी कुछ ऐसा ही करने के लिए चर्चा में आ चुकी हैं.
[amazon_link asins=’B00GSSJMUC,B00027EGI8,B074V6DMLF,B01ER404A0′ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ebd56a51-8fac-40fe-8e74-fd7be7e5d483′]