भावुक होते रोबोट
आजकल वॉयस असिस्टेंट लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. लोग जब चाहें इनसे अपने दिल की बात कर सकते हैं. लेकिन इन वॉयस असिस्टेंट्स का कोई चेहरा नहीं होता. आपको ये पता नहीं होता कि आप किससे बातें कर रहे हैं साथ ही उनमें किसी भी तरह का एक्सप्रेशन या फीलिंग नजर नहीं आती है. ऐसे में अब ऐसे रोबोट भी बनाने की कोशिशें हो रही हैं जो वक्त और परिस्थितियों के अनुसार सही तरीके के हाव भाव के साथ अपनी प्रतिक्रियाएं दे पायेगा. स्वीडन के टेक्नोलॉजी स्टार्टअप फरहाट रोबोटिक्स ने एक सोशल रोबोट पेश किया है. इस रोबोट का नाम फरहाट है.यह रोबोट इंसानों के की तरह अपने हाव भाव और भावनाओं का प्रदर्शन कर सकता है. यह रोबोट आपकी बात को सुनने और समझने के बाद उसके अनुसार आपसे नजरे मिलकर अपनी प्रतिक्रिया देता है. इसके लिए इस रोबोट में उच्च गुणवत्ता वाला वाइड एंगल कैमरा और स्टीरियो माइक्रोफोन लगाया गया है. फरहाट पूरी तरह से कस्टमाइजेबल है. लोग अपनी जरूरतों के मुताबिक़ इसके डिस्प्ले होने वाले फेस, इसके द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले एक्सप्रेशन और आवाज को भी बदल सकते हैं.
अब अगर आप इस रोबोट को अपना अकेलापन दूर करने के लिए अपने घर ले जाने की सोच रहे हैं तो यह अभी मुमकिन नहीं है. इसके निर्माताओं ने इसे फिलहाल एक बिजनेस और ऑर्गेनाइजेशन टूल की तरह इस्तेमाल करने का मन बनाया है. रोबोटिक फर्म्स का भी मानना है कि फरहाट कस्टमर्स को अच्छे से हैंडल कर सकता है. इसके अलावा यह रोबोट लोगों को ट्रेन करने और लैंग्वेज सिखाने का काम भी बखूबी कर लेता है. फरहाट रोबोटिक्स फिलहाल डिज्नी, मर्क और होंडा जैसी कंपनियों के साथ काम कर रहा है और वहां रोबोट्स का इस्तेमाल अलग अलग कामों में करने की कोशिश कर रहे हैं.