56 सालों बाद एशियाड में 1500 मीटर रेस में भारत को मिला स्वर्ण
जकार्ता में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में भारत के स्वर्णिम सफ़र का सिलसिला लगातार 12 वें दिन भी देखने को मिला. गुरुवार को पुरुषों की 1500 मीटर रेस में जिनसन जॉनसन ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. 3:44:72 मिनट में रेस पूरा करने वाले जॉनसन पिछले 56 वर्षों के इतिहास में इस स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष धावक हैं. इसे पहले जॉनसन मौजूदा स्पर्धा में 800 मीटर की रेस में भी पदक जीत चुके हैं.
गुरुवार को एशियन गेम्स में महिलाओं का भी दबदबा देखने को मिला जब महिलाओं की 4 गुना 400 रिले में स्वर्ण पदक भारत ने अपने नाम कर लिया. टूर्नामेंट के इतिहास में भारत ने लगातार 5वीं बार इस स्पर्धा में स्वर्ण अपने नाम किया है. इस स्पर्धा में भारत की तरफ से हिमा दास, पूवाम्मा राजू, सरिताबेन गायकवाड और के विस्मया शामिल थी. गौरतलब है कि एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाओं में भारत अब तक 7 स्वर्ण पदक जीत चुका है.
[amazon_link asins=’B01LB6B2C6,B06Y5K21HK,B06XZPPQJR,B0713NC8ZJ’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d536a407-ac7c-11e8-80e7-b741992d8922′]