सुशांत ने फैन के नाम पर केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए दी 1 करोड़ की मदद
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने एक इन्स्टाग्राम यूजर के नाम से केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए एक करोड़ रूपये की मदद दी है. उन्होंने इस फैन के कमेन्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें वह उनसे पूछ रहा है कि उसके पास पैसे तो नहीं हैं लेकिन केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए खाना पहुंचाना चाहता है इसके लिए उसे क्या करना होगा? जवाब में सुशांत ने लिखा है मैं तुम्हारे नाम पर एक करोड़ रूपये दूंगा. साथ ही उन्होंने खुद को इस काम के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उस फैन का शुक्रिया भी अदा किया.
[amazon_link asins=’B01MU9ZLPM,B076CLVDTW’ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b81c3c45-a5e2-11e8-ac81-35e9627121b0′][amazon_link asins=’B07B8J4HXV,B07D5XCLB1′ template=’ProductGrid’ store=’wordtoword-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d500a0af-a5e2-11e8-aa25-9994be8482a6′]