Hanuman Chalisa ka rahasya
पूरी दुनिया में करोड़ों लोग सुबह उठते ही जिसका पाठ करते हैं, जिसे मुसीबतों का सबसे बड़ा साथी मानते हैं, वह है—हनुमान चालीसा (Hanuman chalisa)। चाहे कोई छात्र हो जो परीक्षा से डर रहा हो, कोई व्यापारी हो जो नुकसान से जूझ रहा हो, या कोई ऐसा व्यक्ति जो जीवन में अकेलापन महसूस कर रहा हो—हम सबने कभी न कभी, अनजाने ही सही, ‘जय हनुमान ज्ञान गुण सागर’ को गुनगुनाया है।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रची गई इन 40 चौपाइयों (पक्तियों) में ऐसा क्या जादू है, जो सदियों बाद भी यह हमारे मन को इतनी शांति देता है? आज के इस पॉडकास्ट में, हम हनुमान चालीसा को सिर्फ एक धार्मिक पाठ की तरह नहीं, बल्कि एक ‘सक्सेस मंत्र’ (Success Mantra) की तरह देखेंगे। आज हम उन सवालों के जवाब खोजेंगे जो शायद आप नहीं जानते। इस वीडियो को अंत तक जरूर देखें।

