पटना में ग्रामीण विकास योजनाओं के तहत 79 करोड़ रुपये का वितरण
पटना (7 अक्टूबर 2024) : ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत सोमवार को पटना में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 79.04 करोड़ रुपये की राशि लाभार्थियों के खातों में अंतरित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह (Patna DM) ने समाहरणालय में लाभार्थियों को चेक प्रदान किए।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 6,686 परिवारों को आवास स्वीकृति और 26.74 करोड़ रुपये की पहली किस्त दी गई। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 4,763 परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए 5.72 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। इसके अलावा, सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 3,897 लाभार्थियों को 11.45 करोड़ रुपये दिए गए। जीविका परियोजना के तहत 444 स्वयं सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश निधि के रूप में 6.80 करोड़ रुपये और 715 स्वयं सहायता समूहों को 28.33 करोड़ रुपये के बैंक ऋण दिए गए। यह राशि ग्रामीण विकास के विभिन्न पहलुओं जैसे आवास, स्वच्छता, रोजगार सृजन आदि को मजबूत करने में मदद करेगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा।