बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम बंधी शादी के बंधन में, शेयर की पहली तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) के साथ शादी के बंधन में बंध गयी हैं. दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों ही साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. कपल की इस वेडिंग फोटो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और ये वायरल होना शुरू हो गई है.
रूमी की पंक्तियां की साझा
यामी ने अपनी और आदित्य की खूबसूरत फोटो शेयर करने के साथ ही एक प्यारा कैप्शन भी लिखा है. पर्शियन पोइट रूमी की पंक्तियों को शेयर करते हुए यामी ने लिखा- तुम्हारी रोशनी के साथ, मैंने प्यार करना सीखा.’ इसके आगे यामी लिखती हैं- हमारे परिवार के आशीर्वाद के साथ, हम आज चुनिंदा लोगों के बीच शादी के बंधन में बंध गए.’
View this post on Instagram
फैन्स दे रहे शुभकामनाएं
यामी और आदित्य की इस वेडिंग से एक ओर जहां फैन्स हैरान हैं तो वहीं दूसरी ओर वो काफी खुश भी हैं. आम फैन्स के साथ ही साथ कई सितारे भी कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं. अभी तक यामी और आदित्य के पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट्स और लाइक्स आ चुके हैं.