‘पार्च्ड’ में न्यूड सीन देने पर बोली राधिका, कुछ भी छुपाने को बाकी नहीं था
राधिका आप्टे को बॉलीवुड में एक अच्छी ऐक्ट्रेस माना जाता है. लेकिन कुछ समय पहले उनकी एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर लीक हुई थी जिसमें वह न्यूड नजर आ रही थीं. यह वीडियो कई कहानियों वाली फिल्म ‘मैडली’ की एक कहानी ‘क्लीन शेवेन’ के एक सीन का था जो साल 2016 में रिलीज हुई थी. राधिका आप्टे ने उस समय के बारे में बात की है जब उनकी यह वीडियो क्लिप वायरल हो गई थी.
4 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकली
राधिका ने कहा कि इस घटना ने उन्हें काफी प्रभावित किया था. उन्होंने कहा, ‘जब मैं क्लीन शेवन की शूटिंग कर रही थी तब मेरी एक न्यूड क्लिप लीक हो गई थी. मुझे बुरी तरह ट्रोल किया गया और इसने मुझे काफी प्रभावित किया. मैं 4 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकल सकी थी, सिर्फ इसलिए नहीं कि मीडिया मेरे बारे में क्या कह रहा है बल्कि इसलिए कि मेरे ड्राइवर, वॉचमैन और स्टाइलिस्ट के डाइवर मुझे उस वीडियो क्लिप और वायरल हुई तस्वीरों से पहचानने लगे थे.’
कुछ भी छिपाने को बाकी नहीं रह गया
राधिका के मुताबिक ‘विवादित तस्वीरें न्यूड सेल्फी थीं और कोई भी समझदार आदमी इसका अंदाजा लगा सकता है कि वह मैं नहीं थी. मुझे नहीं लगता है कि ऐसे मामलों में कोई भी आदमी इसे नजरअंदाज करने के अलावा कुछ कर सकता है. कुछ भी करना आपके वक्त की बर्बादी होगी. इसलिए जब मैंने फिल्म ‘पार्च्ड’ के लिए कपड़े उतारे तो मुझे ऐसा लगा कि कुछ भी छिपाने को बाकी नहीं रह गया है.’
View this post on Instagram
आसान नहीं था ‘पार्च्ड’ में न्यूड सीन देना
राधिका ने ‘पार्च्ड’ के न्यूड सीन के बारे में बताया कि यह आसान नहीं था. उन्होंने कहा, ‘यह आसान नहीं था क्योंकि उस समय मैं खुद अपनी बॉडी इमेज से जूझ रही थी. इसलिए स्क्रीन पर न्यूड होना थोड़ा डरावना था. अब मैं ऐसे सीन कहीं भी कर सकती हूं.’ राधिका ने आगे कहा कि उन्हें अपनी बॉडी, शेप और साइज पर गर्व है. उन्होंने आगे कहा कि वह फिल्म कई जगहों पर गई जिसके कारण उन्हें तारीफ और काम मिला. राधिका ने कहा, ‘मुझे ऐसे एक रोल की बहुत जरूरत थी क्योंकि जब आप बॉलिवुड में होते हैं तो आपको लगातार बताया जाता है कि आपको अपनी बॉडी के साथ क्या करना है. मैं हमेशा से मेनटेन रही हूं तो मुझे अपनी बॉडी या फेस के साथ कुछ भी करने की जरूरत नहीं है.’
इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
बता दें कि हाल में राधिका की फिल्म ‘ओके कंप्यूटर’ ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुई थी जिसमें विजय वर्मा उनके साथ मुख्य किरदार में नजर आए थे. इसके अलावा वह घोल, सेक्रेड गेम्स, लस्ट स्टोरीज, पार्च्ड, अंधाधुन, पैडमैन जैसी कई फेमस फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.