स्वेज नहर में 6 दिन से फंसे जहाज को निकालने का वीडियो हुआ जारी
स्वेज नहर में 23 मार्च से फंसा एक विशालकाय मालवाहक जहाज आखिरकार बाहर निकल गया है .
पनामा के ध्वज वाला ‘एवर गिवेन’ धूल भरी आंधी के कारण अपनी राह से भटक गया था और स्वेज नहर में फंस गया था. इसके बाद से फंसे हुए 400 मीटर लंबे विशालकाय मालवाहक जहाज को निकालने के लिए अभियान चलाया जा रहा था.
Greetings and appreciation to the Egyptian administration and the Suez Canal Authority for this work pic.twitter.com/dfS8AdDbmn
— مًحًـمًدٍ إبرآهّيَـمً Fathelbab (@IbrahemFthelbab) March 29, 2021
रविवार रात को तेज ज्वार आने की वजह से इस मालवाहक जहाज को निकालने में मदद मिली.
Watch: Ships blow their horns moments after #EverGiven is re-floated, almost one week after it had blocked the #SuezCanal. https://t.co/PmPvRx2o5B pic.twitter.com/YsaPSDWYQH
— Al Arabiya English (@AlArabiya_Eng) March 29, 2021
ऑनलाइन फुटेज में जहाज को फिर से उसके मार्ग पर लाने के प्रयास करते दिखाया गया है.
एससीए के प्रमुख ओसामा राबे ने सोमवार को कहा कि फंसे हुए मालवाहक जहाज को निकालने के लिए दस विशालकाय टग नावें भी लगी हुई थीं जो उसे खींच रही थीं.
#BREAKING: Videos shows that vessel obstructing #SuezCanal has begun to move pic.twitter.com/OBlyO69OKy
— Saudi Gazette (@Saudi_Gazette) March 29, 2021
ड्रेजर और टग नाव बड़े पैमाने पर 400 मीटर लंबेजहाज को निकालने के लिए काम कर रहे थे.
नहर में जाम लगने की वजह से आपूर्ति सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो गई थीं, जिसका असर वैश्विक बाजारों में दिखने लगा था.
लगभग 370 जहाज नहर के दोनों ओर से गुजरने के इंतजार में लगे हुए थे, जिनमें 25 तेल के टैंकर भी शामिल थे.
स्वेज नहर, जो भूमध्य सागर को लाल सागर से जोड़ती है, एशिया और यूरोप के बीच सबसे छोटा शिपिंग मार्ग है. एवर गिवेन के फंस जाने के कारण जो रुकावट उत्पन्न हुई, उससे नहर ऑपरेटरों को प्रति दिन 13 से 14 मिलियन डॉलर का नुकसान हो रहा था.
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी ने फंसे हुए जहाज को निकालने के उद्देश्य से कंटेनर पर लदे माल को उतार कर इसका भार कम करने की संभावना तलाशने का आदेश दिया था.
स्वेज नहर मिस्र की आय के मुख्य स्रोतों में से एक है. पिछले साल जलमार्ग से राजस्व 5.6 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया था.