अक्षय कुमार ने शेयर किया रामसेतु का अपना लुक, वायरल हुई पिक्चर

Spread the love

अक्षय कुमार की अगली फिल्म राम सेतु है, जिसका शूट शुरू हो गया है. इस बात की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर दी है. अक्षय ने फिल्म के सेट्स से अपना लुक भी रिवील किया है. अक्षय का ये सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.

आर्कियोलॉजिस्ट बने हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने फिल्म से अपना लुक रिवील करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मेरे लिए सबसे खास फिल्मों में से एक के बनने का सफर आज से शुरू हो रहा है. रामसेतु की शूटिंग शुरू! फिल्म में एक पुरातत्वविद् (आर्कियोलॉजिस्ट) की भूमिका निभा रहा हूं. लुक पर आपके विचार सुनना पसंद करुंगा? यह हमेशा मेरे लिए मायने रखता है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

कैसा है अक्षय का लुक
फिल्म राम सेतु में आर्कियोलॉजिस्ट बने अक्षय कुमार के लुक को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और खूब तारीफ कर रहे हैं. इसमें वे लंबे बालों के साथ क्लीन शेव लुक में दिख रहे हैं. इसके साथ ही आंखों पर गोल चश्मा और गले में स्कार्फ अक्षय के लुक को और भी शानदार बना रहा है.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
READ  अब देखेंगे तो पहचान नहीं पाएंगे इस बिग बॉस कंटेस्टेंट को
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange