व्हेल से बचने के लिए पेंग्विन कूदी पर्यटकों के नाव में, देखिए वायरल वीडियो
अंटार्कटिका से पर्यटकों द्वारा रिकॉर्ड किया गया एक हैरतंगेज वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर कोई दंग है. वीडियो में एक पेंग्विन को खूंखार किलर व्हेल से अपनी जान बचाते देखा जा सकता है. पेंग्विन ने अपनी समझदारी से शिकारी व्हेल को चकमा दिया और खुद की जान बचा ली. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में पेंग्विन की बुद्धिमत्ता देखने के बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देने पर मजबूर हो गए.
क्या है वीडियो में?
अंटार्कटिका के बर्फीले पानी में कुछ पर्यटकों को पानी में हलचल दिखाई देती है. इसके बाद वो सभी अपने कैमरों में इस वाकये को रिकॉर्ड करने लगते है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक व्हेल, पेंग्विन का पीछा कर रही है. इस दौरान पेंग्विन कई बार अपनी जान बचाने के लिए पर्यटकों की नाव के पास आती है, और वह नाव पर चढ़ जाती है. नाव पर चढ़ने के लिए एक पर्यटक भी हाथ बढ़ाकर उसकी मदद करता है.
जब उसे एहसास होता है कि खतरा अब टल चुका है तो वह नाव से पानी में छलांग लगा देती है.