पेमेंट के लिए एक्सिस बैंक का वियरेबल डिवाइस, बिना पिन के कर सकेंगे 5 हजार तक का पेमेंट

Spread the love

एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने ग्राहकों के लिए Wear ‘N’ Pay की सुविधा को लॉन्च किया है. इसकी मदद से वॉलेट या फोन के जरिए पेमेंट करने के झंझट से मुक्ति मिलेगी और ग्राहक हैंड्सफ्री पेमेंट्स कर सकेंगे. दरअसल एक्सिस बैंक ने वियरेबल कॉन्टैक्टलेस पेमेंट डिवाइसेज लॉन्च की हैं. ये डिवाइसेज बैंड, की-चेन और वॉच लूप हैं. ये कॉन्टैक्टलेस पेमेंट डिवाइसेज बैंक के डेबिट कार्ड की तरह काम करेंगी.

कॉन्टैक्टलेस पेमेंट डिवाइसेज को डिजाइन व क्रिएट करने के लिए बैंक ने Thales एंड Tappy Technologies के साथ साझेदारी की है. ये प्रॉडक्ट मास्टरकार्ड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे.

कितनी है कीमत
ये डिवाइसेज महज 750 रुपये में उपलब्ध हैं. Wearable Device ग्राहकों के बैंक खाते से सीधे लिंक्ड रहेंगी और एक डेबिट कार्ड की तरह काम करेंगी. इसके जरिए ग्राहक किसी भी ऐसे मर्चेंट के यहां शॉपिग कर पेमेंट कर सकते हैं जो कॉन्टेक्टलेस ट्रांजेक्शन स्वीकार करते हों. Wear N Pay डिवाइसेज को फोन बैंकिंग या एक्सिस बैंक की किसी भी ब्रांच से खरीद सकते हैं. जो लोग एक्सिस बैंक के ग्राहक नहीं हैं, वे अपनी नजदीकी एक्सिस बैंक शाखा या वीडियो केवाईसी के जरिए घर बैठे ही बैंक में अपना खाता खुलवा सकते हैं और वियर एंड पे डिवाइसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं.

5 हजार रुपये का तक कॉन्टेक्टलेस पेमेंट
किसी भी ऐसे मर्चेंट के पास जो कॉन्टेक्टलेस पेमेंट स्वीकार करते हों, उनके यहां Wear N Pay डिवाइसेज के जरिए बिना किसी दिक्कत के पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को पीओएस मशीन के ऊपर वियरेबल्स को लाना होगा और पेमेंट हो जाएगा. ध्यान रहे कि इससे 5 हजार रुपये तक का ही पेमेंट किया जा सकेगा. 5 हजार रुपये से अधिक के पेमेंट के लिए पिन की जरूरत पड़ेगी यानी पेमेंट कॉन्टेक्टलेस नहीं रहेगा. इस प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को 10 फीसदी कैशबैक की सुविधा भी दी जा रही है. इसके अलावा पर्चेज लिमिट के 100 फीसदी तक फ्रॉड लायबिलिटी कवर भी मिलेगा.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange