400 अंतरिक्ष यात्रियों की कैपेसिटी वाला सबसे बड़ा स्पेस स्टेशन बनेगा धरती की कक्षा में, होगा आर्टिफिशियल ग्रेविटेशन
अंतरिक्ष में कॉलोनी बनाने वाली एक कंपनी Orbital Assembly Corporation’s (OAC) अब कुछ ऐसा करने की फिराक में है जो आप अब तक केवल साइंस फिक्शन मूवीज में ही देखते आये हैं. यह कम्पनी अब एक ऑर्बिटल स्पेस स्टेशन बनाने की तैयारी में है जो कम से कम 400 अंतरिक्ष यात्रियों को अपने अंदर रखने की क्षमता वाला स्पेस स्टेशन होगा. सबसे खास बात यह कि धरती के बाहर इस स्पेस स्टेशन में ग्रैविटी भी होगी. इस स्पेस स्टेशन का नाम वॉयेजर रखा जाएगा.
अगर यह सपना हकीकत बनता है तो यह मानव द्वारा अंतरिक्ष में स्थापित सबसे बड़ा आर्किटेक्चर होगा. वॉयेजर के अंदर बार, लाइब्रेरी, जिम और स्पा भी मौजूद रहेंगे.
इसके लिए कम्पनी पहले 200 फ़ीट के डायमीटर का एक छोटा प्रोटोटाइप अंतरिक्ष में भेजेगी. यह अंतरिक्ष में तेजी से घूमते हुए मंगल ग्रह के गुरुत्वाकर्षण का अनुकरण करेगा. इसके बाद एक विशालकाय रोबोट वॉयेजर के निर्माण कार्य मे जुट जाएगा. इस रोबोट का नाम Structure Truss Assembly Robot (STAR) है. यह रोबोट वॉयेजर का निर्माण छोटे छोटे पार्ट्स में बांटकर करेगा.