स्टम्प माइक में कैद हुई कोहली की अम्पायर से शिकायत, वीडियो हो रहा है वायरल
भारतीय कप्तान विराट कोहली अंग्रेज बल्लेबाजों के बल्लेबाजी के दौरान पिच पर दौड़ने से नाराज दिखे. इंग्लैंड के बल्लेबाज अपनी दूसरी पारी में पिच पर दौड़ते दिखे थे. कोहली को स्टंप माइक में कहते सुना गया “ओए, मेनन (नितिन मेनन, अंपायर), सीधे रन भी बीच में भाग रहा है यार. क्या है यह.”
मैच हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट काहेली ने कहा कि कोई बहाना नहीं है. हम एक ऐसी टीम हैं, जो अपनी विफलताओं को स्वीकार करते हैं और इससे सीखते हैं. एक चीज तो तय है कि अब अगले तीनों मैच काफी मुश्किल होने वाले हैं और हमें इस तरह से उन्हें गंवाना नहीं होगा. आगे के लिए अब हमें पिचों को समझना होगा और गेंदबाज क्या करने वाले हैं, इसे भी जानना होगा. हम जानते हैं कि हमें कैसे वापसी करनी है. अगले मैचों में अब हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे.
[email protected]/aumbetiroydo on insta
— Jay (@Aragorn_2_) February 8, 2021
एसजी गेंद की क्वालिटी को बताया खराब