60 मिनट में खाइए बुलेट थाली और जीतिए डेढ़ लाख की मोटरसाइकिल

Spread the love

देश-दुनिया में खाने-पीने के शौकीनों की कोई कमी नहीं है. अगर आपको स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजन खाने के साथ ही रॉयल इनफील्‍ड बुलेट भी ईनाम में मिले तो. जी हां, ऐसा मुमकिन है पुणे के एक रेस्‍तरां (Pune Restaurant) में. यहां के शिवराज होटल में एक खास तरह की प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है. इसमें जीतने वाले व्‍यक्ति को इनाम में नई चमचमाती रॉयल इनफील्‍ड बुलेट (Royal Enfield bullet) दी जाएगी.

60 मिनट में खत्‍म करनी होगी थाली

दरअसल शिवराज होटल के मालिक अतुल वाइकर ने लोगों को होटल की ओर रिझाने के लिए यह प्रतियोगिता शुरू की है. उनके अनुसार होटल में एक बड़ी नॉन वेज बुलेट थाली तैयार की जाती है. इसमें सभी व्‍यंजनों का कुल वजन चार किलोग्राम होता है. ईनाम जीतने के इच्‍छुक व्‍यक्ति को यह थाली 60 मिनट में खत्‍म करनी होती है. जो भी इस थाली के सभी व्‍यंजन पूरी तरह से 60 मिनट में खा जाएगा, उसे 1.65 लाख रुपये की रॉयल इनफील्‍ड ईनाम में दी जाएगी.

थाली में कौन से व्‍यंजन?

शिवराज होटल में लोगों को ईनाम के बारे में बताने के लिए उसके बरामदे में पांच नई रॉयल इनफील्‍ड भी खड़ी की गई हैं. साथ ही मेन्‍यू कार्ड और पोस्‍टर में भी इसके बारे में बताया गया है. इस बुलेट थाली में लोगों को नॉनवेज व्‍यंजन मिलेंगे. इसमें कुल 12 व्‍यंजन होंगे, जिनका वजन 4 किलो होगा. इसको तैयार करने में 55 लोग जुटते हैं. इसमें फ्राई सुराई, फ्राई फिश, चिकन तंदूरी, ड्राई मटन, सूखा मटन, चिकन मसाला और प्रॉन बिरयानी शामिल हैं.

READ  यहां आम खरीदने पर लोगों को मिल रहा लैंबोर्गिनी में सैर का मौका

कितनी है थाली की कीमत?

शिवराज होटल के मालिक अतुल ने बताया कि इस नॉन वेज बुलेट थाली की कीमत 2500 रुपये रखी गई है. यह होटल 8 साल पहले खुला था. इसमें होटल इससे पहले भी कई आकर्षक ऑफर देता आया है. इससे पहले एक रावण थाली भी लाई गई थी. इसमें 8 किलो के व्‍यंजन थे. उसे 60 मिनट में खत्‍म करने वाले को 5000 रुपये नकद दिए जाते थे. अभी तक बुलेट थाली को एक ही कस्‍टमर ने खत्‍म किया है. वह सोलापुर के सोमनाथ पवार हैं. उन्‍हें एक बुलेट दी गई थी.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange