जब नए साल की खुशी में नाच उठे रोबोट्स, और पूछा ‘डू यू लव मी’ वायरल हो रहा है वीडियो
अमेरिकी रोबिटिक्स डिजाइन कंपनी बोस्टन डायनेमिक्स ने 2021 के स्वागत में डांस करते हुए अपने रोबोट्स का वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में रोबोट्स द कॉन्सर्ट के सॉन्ग डू यू लव मी पर डांस स्टेप करते नजर आ रहे हैं. आप भी देखिए यह वीडियो –