चीन में आसमान से आया आग का विशालकाय गोला एक कस्बे में जा गिरा, देखिए वीडियो
चीन के दक्षिणी प्रांत में आसमान से आते आग के गोले को देखकर लोगों में घबराहट पैदा हो गई. यहां की एक काउंटी में विशालकाय आग का गोला आसमान से धरती की ओर तेजी से आता दिखाई दिया. स्थानीय लोग इसे देखकर हैरान रह गए. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर यह क्या चीज थी. मगर माना जा रहा है कि यह एक उल्कापिंड था.
A giant fireball has been spotted flashing across the sky and crashing into a county in southern #China.
Footage taken by stunned locals shows an unidentified object exploding into a blazing sphere as it plunges at a fast speed towards the earth.
📹 pic.twitter.com/DmAQDhkZ7G— Mete Sohtaoğlu (@metesohtaoglu) December 23, 2020
चीन के सोशल मीडिया पर नांगगून काउंटी में दिखे इस अनोखे नजारे के वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. हालांकि इस उल्कापिंड की वजह से कोई नुकसान होने की खबर नहीं मिली है. यह घटना बुधवार शाम करीब सात बजे की है. उस समय स्थानीय लोगों को एक जोरदार शोर भी सुनाई दिया. वीडियो में आकाश में एक आग का गोला धरती की ओर तेजी से बढ़ता दिख रहा है. कई साइंस ब्लॉगर्स ने इस घटना का वीडियो चीन की सोशल मीडिया साइट Weibo पर साझा किए हैं. एक अन्य फुटेज में यह आग का गोला तेजी से पहाड़ों के पीछे गिरता दिख रहा है.
टूटता तारा
चीन के एक शख्स ने बताया कि वह अपने बच्चों को स्कूल से लेने जा रहा था, उस समय यह नजारा देखने को मिला. पहले यह बहुत ही छोटा सा दिख रहा था, लेकिन तीन मिनट के बाद यह बहुत ही बड़ा और चमकीला होता चला गया.
यह आग का गोला एक टूटता तारा हो सकता है, जो काफी चमकीला है. चीन के भूकंप नेटवर्क सेंटर ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया है. यह उल्कापिंड नांगगून और यूशु काउंटी के बीच धरती पर गिरा.