सांता क्लॉज बन उड़ते हुए चॉकलेट की बरसात कर रहा शख्स बिजली के तारों में उलझा
क्रिसमस बस आने ही वाला है. ऐसे में लोग सांता क्लॉज बने लोगों को उपहार बांटते नजर आ रहे हैं. मगर कैलिफोर्निया के एक शहर में सांता के साथ जो हुआ उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं कि होगी. दरअसल यहां एक शख्स सान्ता के गेटअप में पैराग्लाइडिंग करते हुए लोगों पर चॉकलेट की बारिश कर रहा था. लेकिन इसी दौरान वह बिजली के खंभों के तारों में बुरी तरह उलझ गया. लाख छूटने की कोशिश की मगर कुछ नहीं हुआ. आखिरकार दमकलकर्मियों ने वहां आकर उसे बिजली के तारों से छुड़ाया. इस घटना का वीडियो कैलिफोर्निया के शहर सैक्रामेंटो के फायर डिपार्टमेंट ने शेयर किया है. इस घटना में सांता बने शख्स को कोई चोट नहीं आयी है.
In #RioLinda today #Santa may have lost his way but #MetroFire, @SacFirePIO & @SMUDUpdates made sure he was not long delayed.
W/o a scratch & full of good cheer we made sure Old St. Nick will use his reindeer when he sees you later this year. #MerryChristmas & #HappyHolidays pic.twitter.com/Tl3vNFzhZm
— Metro Fire of Sacramento (@metrofirepio) December 21, 2020