बट-लिफ्ट सर्जरी फेल होने की वजह से मॉडल की मौत, फैन्स ने की महिलाओं से ऐसी सर्जरी से दूर रहने की अपील
29 वर्षीय जोसलिन कैनो की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस अपना दुख जता रहे हैं. इस बीच कई यूजर्स ने महिलाओं से ऐसी किसी सर्जरी से परहेज करने की अपील की है जिससे उनकी जान को खतरा हो.
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स वालीं मॉडल जोसलिन कैनो बट-लिफ्ट सर्जरी के लिए कोलंबिया पहुंची थीं. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी सर्जरी ठीक तरह से नहीं हो सकी जिस वजह से कैनौ की मौत हो गई.
View this post on Instagram
मैक्सिकन किम करदाशियां’ के नाम से थी मशहूर
जोसलिन कैनो ने ब्राजीलियन बट लिफ्ट सर्जरी
यानी बीबीएल करवाया था. सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड अदाओं और लुक की वजह से जोसलिन कैनो को ‘मैक्सिकन किम कार्दशियन’ का भी टैग मिला था.
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर दुनियाभर से उनके फैंस मौजूद हैं. वह उन चुनिंदा मॉडल्स में थी जिन्होंने बहुत कम समय में बुलंदियों को छुआ.