जानिए क्या है 970 करोड़ की लागत से बनने वाले नए संसद भवन की खासियत
नया संसद भवन पूरा बनने में दो साल से ज्यादा का समय लग सकता है. निर्माण कार्य 2022 तक पूरा होने की संभावना है. ये 970 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा. 10 दिसंबर को होने वाले भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खासतौर से मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम दोपहर एक बजे होगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शामिल होने की भी जानकारी है.
ओम बिड़ला ने अपने ट्विटर हैंडल से नए संसद भवन की तस्वीर साझा करते हुए इससे संबंधित थोड़ी जानकारी भी दी है. उन्होंने लिखा है, देश की आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संसद का सत्र नए भवन में आहूत किया जाएगा.
यह सौभाग्य व गर्व का अवसर है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi 10 दिसंबर को संसद के नए भवन का भूमि पूजन करेंगे। इसका निर्माण कार्य अक्टूबर 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। देश की आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संसद का सत्र नए भवन में आहूत किया जाएगा। #NewParliament pic.twitter.com/XFIeCflYHd
— Om Birla (@ombirlakota) December 5, 2020
चार मंजिला होगा नया भवन
ये नया संसद भवन चार मंजिला होगा और इसका कुल निर्मित क्षेत्र लगभग 64,500 वर्ग मीटर होगा. उन्होंने बताया कि भवन में लोकसभा कक्ष भूतल में होगा, जिसमें 888 सदस्यों के बैठने की क्षमता होगी.
वहीं राज्यसभा कक्ष में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी. संयुक्त बैठक के दौरान कक्ष में 1,272 सदस्य बैठ सकते हैं. स्पीकर ने जानकारी दी कि नए भवन के निर्माण के बाद भी पुराने भवन का इस्तेमाल जारी रहेगा. दोनों भवन एक-दूसरे के पूरक के तौर पर कार्य करेंगे.
बिड़ला ने बताया कि नए भवन के निर्माण के उपरांत यह भी प्रयास किया जा रहा है कि मूल संसद भवन की दृश्यता में कोई अधिक अंतर न आए. संसद परिसर में स्थित सभी प्रतिमाओं को भी गरिमा एवं प्रतिष्ठा के साथ पुनः स्थापित किया जाएगा.