इंजीनियर्स ने बनाया धूप को रिफ्लेक्ट करने वाला पेंट, एसी की जरूरत को करेगा कम
इंजीनियरों ने बनाया 95.5% धूप रिफ्लेक्ट करने वाला सफेद पेंट परड्यू यूनिवर्सिटी के इंजीनियरों ने कैल्शियम कार्बोनेट फिलर्स का इस्तेमाल कर नया सफेद पेंट बनाया है जो लगभग ना के बराबर यूवी किरणें सोखता है. बतौर शोधकर्ता, 95.5% धूप रिफ्लेक्ट करने वाला यह पेंट एसी की ज़रूरत की जगह ले सकता है. फिलहाल बाजारों में जो पेंट उपलब्ध हैं वो 80 से 90 प्रतिशत सौर ताप को ही रिफ्लेक्ट कर पाते हैं.