कौन हैं वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर बनने वाली पहली भारतीय ऐश्वर्या श्रीधर
वाइल्डलाइफ लोगों को हमेशा से अट्रैक्ट करती आई है. जानवरों की दुनिया को कैमरे में कैद करने के लिए दुनियाभर के फोटोग्राफर्स महीनों जंगलों में बिताते हैं. ऐसे में हर साल वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द इयर अवार्ड्स 2020 का आयोजन किया जाता है. इसके लिए दुनियाभर के फोटोग्राफर्स ने अपनी फोटोज भेजीं, जिसके रिजल्ट सामने आ गए हैं. इस साल इन अवार्ड्स में एक इंडियन फोटोग्राफर को भी अवार्ड मिला है. सोशल मीडिया पर भी लोग उनकी इस विनिंग फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं.
13 अक्टूबर को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द इयर अवार्ड्स 2020 के रिजल्ट डिक्लेयर किये गए. इसमें 23 साल की ऐश्वर्या श्रीधर की फोटो ‘लाइट ऑफ पैशन’ को सबसे ज्यादा प्रशंसनीय फोटो का अवार्ड मिला है. ऐश्वर्या इस अवार्ड को पाने वाली पहली फीमेल इंडियन फोटोग्राफर हैं.
‘Just pick up your camera and go out there and explore nature’ – #WPY56 Highly Commended photographer @Aishwaryasridh9, India pic.twitter.com/wLtCTBJIzw
— Wildlife Photographer of the Year (@NHM_WPY) October 13, 2020
ऐश्वर्या श्रीधर की यह विनिंग फोटो जंगल में हजारों जुगनुओं से रोशन एक पेड़ की तस्वीर है. रात के अंधेरे में जगमगाते इस पेड़ के पास से एक गैलेक्सी भी गुजर रही है. जंगल में दो घंटे बिताने के बाद उन्होंने 24 सेकंड में इस पेड़ की 27 तस्वीरें खींची थी. उन सभी फोटो को एक सॉफ्टवेयर की मदद से कंबाइन करने पर यह तस्वीर बनी थी. ऐश्वर्या ने यह फोटो जून 2019 में भंडारदरा में ट्रेकिंग के दौरान खींची थी.