विजया राजे सिंधिया की जन्म शताब्दी के अवसर पर जारी किया गया 100 रुपये का सिक्का, जानिए इसकी खासियत

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 12 अक्तूबर, 2020 को एक वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए विजया राजे सिंधिया के सम्मान में 100 रुपये का स्मृति सिक्का जारी किया. विजया राजे सिंधिया को ग्वालियर की राजमाता के तौर पर जाना जाता है. यह सिक्का उनकी जन्म शताब्दी पर जारी किया  गया है.

इस 100 रुपये के स्मृति सिक्के को वित्त मंत्रालय ने तैयार कराया है. प्रधामंत्री की ओर से इस सिक्के को जारी किए जाने के मौके पर विजया राजे सिंधिया के पारिवार के सदस्यों के साथ-साथ देश के अन्य भागों से भी लोगों ने हिस्सा लिया.

कैसा होगा सिक्का

100 रुपये के विशेष सिक्के पर एक तरफ राजमाता विजयाराजे सिंधिया (Vijaya Raje Scindia) की फोटो है, वहीं सिक्के के ऊपरी हिस्से पर हिंदी में ‘श्रीमती विजया राजे सिंधिया की जन्म शताब्दी’ लिखा है और नीचे के हिस्से में अंग्रेजी में लिखा हुआ है. इसके साथ ही उनके जन्म का साल 1919 और जन्म शताब्दी 2019 लिखा हुआ है. सिक्के की दूसरी तरफ हिंदी और अंग्रेजी में भारत लिखा हुआ है और अशोक स्तंभ बना है. इसके अलावा नीचे 100 रुपये लिखा हुआ है.

कौन हैं विजयाराजे सिंधिया

राजमाता विजयाराजे सिंधिया (VijayaRaje Scindia) जनसंघ (Bharatiya Jana Sangh) की नेता थीं और भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक थीं. राजघराने से ताल्लुक रखने वाली विजयाराजे सिंधिया भाजपा के बड़े चेहरों में से एक थीं और हिंदुत्व मुद्दों पर काफी मुखर थीं. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और मध्यप्रदेश की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया विजया राजे सिंधिया की बेटी है और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पोते हैं.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange