जिस डाल पर बैठा था उसे ही काटने लगा यह आदमी, फिर जो हुआ वो देखें वायरल वीडियो में

Spread the love

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक इंसान जिस ताड़ के पेड़ पर बैठा है, उसी को काट रहा है. जैसे ही शख्स उस पेड़ के ऊपरी हिस्से को काटता है. वह हिस्सा पेड़ से अलग होकर जमीन पर गिरने लगता है, लेकिन ताड़ के पेड़ का एक हिस्सा तेजी से झुकने लगता है. किसी स्प्रिंग की तरह ताड़ का पेड़ कभी इधर तो कभी उधर झुकने लगता है.

इस दौरान वह शख्स ताड़ के पेड़ को मजबूती से पकड़े रखता है. उसकी  थोड़ी भी कमजोर पकड़ उसके लिए जानलेवा साबित हो सकता था. लेकिन, पेड़ को मजबूती से पकड़े रहने की वजह से वह शख्स बच जाता है.
सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा है. इस वीडियो को अमेरिका के पूर्व बास्केटबॉल रेक्स चैपमैन ने ट्विटर पर शेयर किया था.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
READ  इस लड़की ने मोबाइल के लिए लगाई जान की बाजी, वायरल वीडियो देख शाओमी ने किया स्मार्टफोन गिफ्ट
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange