मनरेगा में खुदाई के दौरान निकला सोने चांदी से भरा कलश, मजदूरों में मच गई लूट

Spread the love

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के ग्राम कन्हऊ में पंचायत भवन निर्माण के लिए नीव की खुदाई के दौरान फावड़ा लगने से चांदी-तांबे के सिक्कों से भरा चांदी का कलश फूट गया. सिक्के देख मजदूरों में लूट मच गई. छीना-झपटी में एक मजदूर अपने पिता की मदद से सिक्कों से भरा कलश लेकर भाग गया. प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर मिले सिक्के कब्जे में लिए. कलश लेकर भागे मजदूर व उसके पिता की तलाश की जा रही है. मिले सिक्कों पर महारानी विक्टोरिया की तस्वीर होने से ये सिक्के ब्रिटिशकालीन होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

देश के इन दो मंदिरों भी हैं खजाना

खजाने की बात सामने आते ही दो मंदिरों के खजाने सामने आते हैं. ये हैं पद्मनाथ स्वामी मंदिर और ओडिशा का जगन्नाथ मंदिर. वहीं केरल के पद्मनाभ स्वामी मंदिर के बारे में कहा जाता है कि वहां करीब 2 लाख करोड़ का खजाना है, लेकिन जानकारों का कहना है कि अमूल्य खजाने का वास्तविक मूल्य इससे कई गुना ज्यादा है. मान्यता है कि मंदिर की स्थापना आज से 5 हजार साल पहले की गई थी. भगवान विष्णु को समर्पित मंदिर का पुनर्निमाण छठी सदी में त्रावनकोर के महाराज ने करवाया था और अपने खजाने को इस मंदिर में सुरक्षित रखवाया था.

ब्रह्म मुहूर्त में जागते थे श्रीराम, जानें फायदे ( Brahma muhurta ke Fayde) , देखें यह वीडियो


हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

Spread the love
READ  उर्जित पटेल से पहले और किस किस गवर्नर ने पूरा नहीं किया कार्यकाल
© Word To Word 2021 | Powered by Janta Web Solutions ®
%d bloggers like this:
Secured By miniOrange