इस लड़की ने मोबाइल के लिए लगाई जान की बाजी, वायरल वीडियो देख शाओमी ने किया स्मार्टफोन गिफ्ट
शाओमी कंपनी के इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने एक वीडियो ट्वीट किया है. जो ट्विटर समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो पंजाब के जालंधर का है.
इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक लड़की सड़क पर अकेले मोबाइल फोन इस्तेमाल यूज़ करते हुए जा रही है और पीछे से दो लड़के बाइक पर आते हैं और लड़की के हाथ से फोन छीनने की कोशिश करते हैं. लड़की अपने हाथ से फोन छोड़ती नहीं है और चलती बाइक को खीचने की कोशिश करती है.
#Punjab: 15-year-old girl fights snatchers to save her mobile phone in #Jalandhar pic.twitter.com/MTqYvwiXPr
— The Tribune (@thetribunechd) September 1, 2020
आखिरकार, आसपास के लोग भी शोर सुनकर आते हैं और उस लड़के को पकड़ कर उसकी पिटाई करते हैं. आसपास के ज्यादा लोगों को आता देखकर बाइक चलाने वाला आदमी अपने साथी को छोड़कर भाग गया और पीछे बैठकर मोबाइल छीने वाला आदमी पकड़ा गया.
शाओमी लड़की को देगा नया स्मार्टफोन
इस घटना की रिपोर्ट द ट्रिब्यून ने बताई है. द ट्रिब्यून अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को ट्वीट भी किया है, जिसे फिर शाओमी के इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने रिट्वीट किया है. मनु कुमार जैन ने रिट्वीट करते हुए लिखा कि,”कितनी बहादुर लड़की है. जैसे उन्होंने हिम्मत दिखाई और लड़ाई की, वो काफी गर्वनीय है. उन्होंने आगे लिखते हुए सभी यूज़र्स से आग्रह किया कि क्या कोई उस लड़की का कॉन्टेक्ट डीटेल्स शेयर कर सकता है..? उस लड़की को एक ब्रांड न्यू स्मार्टफोन भेजने में काफी खुशी होगी.
लड़की की उम्र महज 15 साल है.