आरोग्य सेतु एप के जरिये अब कंपनी रखेगी अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ध्यान
आरोग्य सेतु ऐप में एक नया फीचर जोड़ा गया है, जिसके जरिए कंपनियों को अपने कर्मचारियों तथा अन्य प्रयोगकर्ताओं के स्वास्थ्य की जानकारी बिना उनकी प्राइवेसी का उल्लंघन किए मिल सकेगी.
इस नए फीचर ओपन एपीआई सर्विस (Open API Service) से लोगों, कंपनियों तथा अर्थव्यवस्था को सामान्य स्थिति में लौटने में मदद मिलेगी. इसका मकसद कोविड-19 के भय और जोखिम को कम करना है.
इस सेवा का लाभ देश में पंजीकृत ऐसे संगठन और कंपनियां ले सकेंगी जिनके कर्मचारियों की संख्या 50 से ज्यादा है. कंपनियां अपने कर्मचारियों या किसी अन्य आरोग्य सेतु के प्रयोगकर्ता के स्वास्थ्य की जानकारी ले सकेंगी. इसके लिए संबंधित व्यक्ति की ओर से उसके स्वास्थ्य की जानकारी इकाई से साझा करने की सहमति लेनी होगी.
यह फीचर कंपनियों तथा अर्थव्यवस्था को सुरक्षित तरीके से कामकाज की सुविधा प्रदान करेगा. ओपन एपीआई (एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफेस) सर्विस के जरिए कंपनी आरोग्य सेतु की स्थिति का पता लगा सकेंगे और इसे अपने विभिन्न घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) के फीचर्स से एकीकृत कर सकेंगे.