टॉयलेट की तरह इस्तेमाल किये जा सकने वाले गमले लगेंगे सड़कों पर
एम्सटर्डम ने अपने शहर में आने वाले पर्यटकों को पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करने और सड़कों पर यहां वहां पेशाब करने से रोकने के लिए एक अनोखा प्रयोग किया है. अब यहां सड़कों पर ऐसे गमले लगाए गए हैं जो टॉयलेट की तरह भी काम करेंगे. इन गमलों को ग्रीन पी नाम दिया गया है. अब तक ऐसे 12 गमले लगाए जा चुके हैं. इसमें इकट्ठा होने वाले मूत्र से बाद में फर्टिलाइजर बनाया जा सकेगा जो पौधों के काम आएगा.
खास बात यह है कि इन गमलों से किसी भी तरह की बदबू भी नहीं आती है. यानी स्वच्छता के साथ ही हरियाली का भी इंतजाम एम्सटर्डम ने कर लिया है.