अंतरिक्ष यात्री ने शेयर किया धरती के ऊपर एक साथ 5 उड़नतश्तरी दिखने वाला वीडियो
राशियन कॉस्मोनॉट इवान वैगनर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है और लिखा है ‘अंतरिक्ष के मेहमान’. फिलहाल इवान इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन में धरती की कक्षा में मौजूद हैं. वहीं से उन्होंने एक वीडियो शूट किया था. हालांकि वे उत्तरी गोलार्ध में चलने वाली औरोरा किरणों की शूटिंग कर रहे थे. लेकिन इस दौरान वीडियो में कुछ और भी कैद हो गया.
Space guests, or how I filmed the new time-lapse.
The peak of aurora borealis when passing over the Antarctic in Australia’s longitude, meaning in between them. However, in the video, you will see something else, not only the aurora. pic.twitter.com/Hdiej7IbLU
— Ivan Vagner (@ivan_mks63) August 19, 2020
एक मिनट के उस वीडियो में औरोरा तरंगों को अंटार्कटिका और ऑस्ट्रेलिया के ऊपर से गुजरते हुए देखा जा सकता है. इवान ने कहा अगर आप अपने मोबाइल की ब्राइटनेस बढ़ा कर ध्यान से देखेंगे तो आपको औरोरा के अलावा भी कुछ दिखेगा. 9 से 12 सेकेंड के वीडियो के बाद आपको 5 चमकीले से ऑब्जेक्ट दिखेंगे जो एक एक कर औरोरा की दिशा में ही चले जाते हैं. हालांकि उन्होंने कहा है कि इसकी जांच हो रही है कि यह वाकई यूएफओ ही है या कुछ और. वहीं इस वीडियो के पोस्ट होने के बाद ही लोगों के बीच बहस शुरू हो गयी कि दिखाई देने वाले ऑब्जेक्ट वाकई कोई उड़नतश्तरी थी या अंतरिक्ष में मौजूद कचरे जिनमें घर्षण के वजह से आग लग गयी थी.