सुशांत सिंह राजपूत केस: सूरज पंचोली ने बताया 13 जून की रात क्या हुआ था
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सोशल मीडिया पर भी मामला काफी गर्माया हुआ है. एक्टर की सुसाइड को लेकर रोज अलग-अलग तरह की थ्योरी सामने आ रही है. शुरू से ही इस केस में आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली का नाम भी सामने आ रहा है. यह देख सूरज लगातार सोशल मीडिया पोस्ट डालकर इस मामले में सफाई दे रहे हैं कि उनका इस मामले से कोई लेना नहीं हैं. उन्होंने सुशांत और उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान केस में अपनी सफाई दी है. इतना ही नहीं उन्होंने कई ऐसे खुलासे भी किये हैं जिससे जानने के बाद हर कोई हैरान है. सूरज पंचोली ने उन बातों को भी खारिज कर दिया जिसमें ये कहा गया है कि 13 जून को सूरज के घर पर पार्टी हुई थी,जिसमें सुशांत और दिशा भी शामिल थे. वह 13 जून को अपने घर में थे. ये सारी बातें सोशल मीडिया पर चल रही एक अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं हैं. सूरज ने कहा कि जो भी इस मामले में मेरा नाम ले रहा है वह बस एक व्हाट्अप मैसेज को देखकर कह रहा है, जिसका कोई मतलब नहीं है. सूरज ने बीजेपी नेता नारायण राणे से सवाल करते हुए कहा कि उन्होंने मुझ पर जो आरोप लगाया है वह किस आधार पर लगाया है और उनसे ये सारी बातें किसने बताई है कि 13 जून को मेरे घर पेंटहाउस में मेरे द्वारा एक पार्टी रखी गई थी, जिसमें सुशांत, दिशा और आदित्य ठाकरे शामिल हुए थे. क्या वह सभी आरोप एक व्हाट्सअप मैसेज को पढ़ कर लगा रहे हैं? उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि मेरा पास कोई पेंटहाउस नहीं है.
सूरज पंचोली ने इन अफवाहों के पीछे एक पुनीत वशिष्ट नाम के शख्स को बताया है. जो सबसे पहले अपने फेसबुक पर ऐसी खबरें पोस्ट किया था, जिसे लोग अब अलग एंगल से बता रहे हैं. सूरज के अनुसार, वह न तो उस व्यक्ति (पुनीत वशिष्ट) को जानते हैं और ही कभी पर्सनली मिले ही. सूरज पंचोली ने बताया कि वे सुशांत से मुश्किल से 1-2 बार मिले होंगे, लेकिन दिशा को न तो उन्होंने कभी देखा और न ही उन्हें जानते थे. वह आगे कहते हैं कि एक दो बार मुलाकात के दौरान सुशांत से मेरी बेहद कम बातचीत हुई थी. सुशांत के साथ उनका रिलेशन बहुत नॉर्मल था. मेरी सुशांत के साथ किसी भी तरह की कोई दुश्मनी नहीं थी. मैं और सुशांत एक-दूसरे को भाई बुलाते थे.
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता नारायण राणे ने सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान केस में कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने मुंबई पुलिस के साथ-साथ एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को भी निशाने पर लिया और कहा था कि 13 जून को सूरज पंचोली के घर पर पार्टी थी. जहां पर सुशांत की पूर्व मैनेजर की ‘रेप’ और ‘हत्या’ की गई. बीजेपी नेता ने अपने बय़ान में ये भी कहा था कि सूरज पंचोली से ये पूछा जाए कि उनकी पार्टी में कौन-कौन आया था.