जानिए ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रहा है ‘थैंक यू बिहार पुलिस’
शुक्रवार को ट्वीटर पर लोगों का गर्व, प्यार और भरोसा पुलिस पर खूब बरसा. पटना पुलिस को शाबासी देने वालों का सैलाब सोशल मीडिया पर देखने को मिला. शाम के समय ट्वीटर पर थैंक्यू बिहार पुलिस टॉप ट्रेंड कर रहा था.
दरअसल सुशांत सिंह राजपूत मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पटना पुलिस हर एक पहलू को तलाश रही है. मुंबई के हर उस शख्स से पूछताछ की जा रही है जो सुशांत से जुड़ा हुआ था. एक उभरते सितारे के मामले में बिहार पुलिस बहुत मेहनत कर रही है. इसके लिए बिहार के लोग उनके शुक्रगुजार हैं.
ट्वीटर पर बिहार पुलिस एक लाख 31 हजार ट्वीट्स के साथ पहले स्थान पर थी. सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस दूसरे स्थान पर ट्रेंड कर रहा था. ट्वीट्स में एक यूजर प्रशांत ने लिखा कि मुंबई पुलिस पर लानत है. जिसकी तुलना कभी लंदन पुलिस से की जाती थी, आज वो फेल होती दिख रही है. बिहार की कर्मठ पुलिस पर गर्व हो रहा है. ज्योति झा बिहार की तारीफ करते हुए लिखती हैं कि लोग अगर कुछ करने की ठाने तो उन्हें नहीं रोका जा सकता है.
28 जुलाई को सुशांत के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पटना पुलिस ने मुंबई जाकर जांच करनी शुरू कर दी थी. वहीं रिया ने जांच को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.