ऑटिज्म पीड़ित बच्चों को शिक्षित करेगा शब्द एप, आईआईटी पटना ने किया तैयार
आईआईटी पटना के छात्रों ने ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों के लिए शब्द नामक एप बनाया है. इस एप का नाम शब्द-वॉयस ऑफ दी एक्सट्राऑर्डिनरी रखा गया है. ऑटिज्म से पीड़ित लोगों को शिक्षित करना इस एप की डेवलपिंग टीम का मकसद है. एप को गूगल स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. चित्रों के माध्यम से एप में जानकारी दी जाती है. एप में इस तरह के फीचर एड किए गए हैं जिससे बच्चे अपने को अकेला नहीं महसूस करें.
इसमें बच्चे जीवन में प्रयोग किए जाने वाले शब्दों को तो सीख ही सकते हैं. इसके साथ इंटरएक्टिव गेम्स भी खेल सकते हैं. इसमें क्विज और यूट्यूब के कुछ शैक्षणिक वीडियो भी शामिल किये गए हैं.
एप के जरिए बच्चे अपने दोस्तों से चित्र का इस्तेमाल कर बात कर सकते हैं. कोई भी इस एप में मैसेज को आसानी से बना सकता है. एप में गेम्स के साथ ड्रांइग कैनवास और निशुल्क डिक्शनरी भी उपलब्ध है. इसी के साथ 13 साल से कम उम्र के सामान्य बच्चे भी इस एप का प्रयोग कर सकते हैं.
दरअसल ऑटिज्म से पीड़ित बच्चा किसी से बात नहीं कर पाता है. ऑटिज्म का सीधा संपर्क दिमाग के उस हिस्से से होता है, जिसे सांइस में वर्किंग मेमरी कहा जाता है.