भारत पहुंच रहा है राफेल का पहला बेडा, पानी से दी जाएगी सलामी
बुधवार 29 जुलाई शाम 5 बजे राफेल विमानों का पहला बेड़ा हरियाणा के अंबाला एयरबेस पर उतरेगा जिसके मद्देनजर पुलिस ने सैन्य अड्डे के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है. पांच राफेल लड़ाकू विमानों को रिसीव करने के लिए खुद वायुसेना प्रमुख आर.के.एस. भदौरिया मौजूद रहेंगे. इसकी फोटोग्राफी से लेकर घर की छतों पर लोगों की मौजूदगी तक को बैन कर दिया गया है. जब राफेल विमान की लैंडिंग अंबाला में होगी तो पानी की बौछारों से इन्हें सलामी दी जाएगी.
#WATCH Water salute given to the five Rafale fighter aircraft after their landing at Indian Air Force airbase in Ambala, Haryana. #RafaleinIndia pic.twitter.com/OyUTBv6qG2
— ANI (@ANI) July 29, 2020
लड़ाकू विमानों के इस बेड़े ने सोमवार को फ्रांसीसी बंदरगाह शहर बोरदु के मेरिग्नैक एयरबेस से उड़ान भरी. ये विमान लगभग 7,000 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद बुधवार को अंबाला पहुंच रहे हैं. इस दौरान विमान केवल एक जगह संयुक्त अरब अमीरात में रुका, और ग्यारह बजे के करीब वहां से टेक ऑफ हुआ है.
#WATCH: Five #Rafale jets in the Indian airspace, flanked by two Su-30MKIs (Source: Raksha Mantri's Office) pic.twitter.com/hCoybNQQOv
— ANI (@ANI) July 29, 2020