एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर टाइगर बनकर दहाड़ेंगे सलमान
कबीर खान ने सलमान खान को लेकर फिल्म एक था टाइगर बनाई थी. अब खबर आ रही है कि डायरेक्टर कबीर खान ‘टाइगर’ सीरीज की तीसरी फिल्म बनाने जा रहे हैं. सीरीज की दूसरी फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था लेकिन सीरीज की तीसरी फिल्म के एक बार फिर सलमान और कबीर काम करने जा रहे हैं.
सलमान खान की आने वाली फिल्मों में डायरेक्टर प्रभुदेवा की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ प्रमुख है. इस फिल्म में सलमान खान और दिशा पाटनी के अलावा जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा भी महत्वपूर्ण भूमिका दिखेंगे. फिल्म में एक बार फिर सलमान खान अंडरकवर पुलिस ऑफिसर का रोल निभाते हुए नजर आएंगे.