सामने आए सुशान्त सिंह राजपूत के हमशक्ल, करेंगे उनकी बायोपिक में काम
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत के बाद से हर रोज लोग इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही कंगना रनौत और शेखर सुमन भी सीबीआई जांच के हक में हैं. सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत पर फिल्म बनाने की बात सामने आई थी. अब एक्टर के हमशक्ल सचिन तिवारी ने यह फिल्म साइन की है. वह खुद सुशांत सिंह राजपूत का इस फिल्म में किरदार निभाएंगे. इसके साथ ही सचिन ने फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है. सोशल मीडिया पर यह पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है. फिल्म का नाम है ‘सुसाइड या मर्डर’.
सुशांत सिंह राजपूत के लुक की फोटो भी उन्होंने हाल ही में शेयर की थी. सचिन वाकई में सुशांत सिंह राजपूत जैसे नजर आ रहे हैं. सचिन ने हाल ही में एक पोस्ट लिखी थी, कि एक छोटे शहर का लड़का, फिल्म इंडस्ट्री में चमकता सितारा बनता है. यह सुशांत की जर्नी है. सचिन तिवारी, सुशांत सिंह राजपूत के रूप में, एक आउटसाइडर.
सचिन तिवारी को सुशांत सिंह राजपूत के रूप में देखकर एक फैन लिखते हैं कि भाई आप बहुत ऊपर तक जाओगे. बस लगन से काम करते रहिए. हम सब लोगों का प्यार और सपोर्ट हमेशा आपके लिए बना रहेगा. एक दूसरे फैन लिखते हैं कि मैं इसी का इंतजार कर रहा था. मुबारक सर, यह फिल्म सक्सेसफुल होगी. इस फिल्म में सब आपके अंदर सुशांत सर को देखेंगे. सर, आप अपना बेस्ट दीजिएगा. हम सभी आपके साथ हैं.