तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग हुई शुरू, इस दिन से देख पाएंगे नए एपिसोड्स
टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैन्स की 115 दिनों बाद शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसके नए एपिसोड्स 22 जुलाई से प्रसारित होने शुरू हो जाएंगे. इससे पहले शो की शूटिंग शुरू होने की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. फेस शिल्ड और मास्क के साथ लोग नजर आए थे. डायरेक्टर मालव राजदा ने सेट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
यह शो 28 जुलाई को अपने 12 साल पूरे कर रहा है. इसे लेकर सभी एक्टर्स और डायरेक्टर समेत निर्माता काफी एक्साइटेड हैं. दर्शक भी उत्सुक हैं कि 12 साल पूरे होने पर उन्हें शो में क्या नया देखने को मिलेगा.